●◆●◆▬▬ஜ۩ प्रामाणिक ۩ஜ▬▬●◆●◆
🙏 मंगलमय वर्षायोग🙏
📯 मंगल कलश स्थापना 📯
👉 दि. 13 जुलाई 2025 👈
🚩🛕 श्री विद्याप्रमाण गुरुकुलम्, अवधपुरी, भोपाल, म.प्र. 🛕🚩
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🕉 संत शिरोमणि आचार्य भगवन
108 श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज 🕉
के परम प्रभावक शिष्य
✴ पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज,
मुनिश्री 108 संधानसागर जी महाराज ससंघ
के मंगलमय वर्षायोग 2025 की कलश स्थापना कि झलकियाँ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
📅 13 जुलाई 2025 | विशेष समाचार
📰 विद्याप्रमाण वाणी
🛕 श्रीविद्याप्रमाण गुरुकुलम्, अवधपुरी, भोपाल से विशेष रिपोर्ट
⚜💠 भोपाल में स्थापित हुआ ऐतिहासिक चातुर्मास 💠⚜
मुनिश्री प्रमाण सागर जी का ससंघ चातुर्मास प्रारंभ
💫 एक ही कलश की अनुपम परंपरा, न बोली, न दिखावा — केवल समर्पण और श्रद्धा💫
📽 कुछ मुख्य झलकियाँ👇
https://www.youtube.com/playlist?list=PLc8vxYI0di8DU8nC7yu9n6mdVbatxCPKx
भोपाल: जैन संत परंपरा में एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना श्रीविद्याप्रमाण गुरुकुलम्, अवधपुरी, जब परम पूज्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज के ससंघ चातुर्मास की विधिवत स्थापना हुई। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह आयोजन असाधारण भक्ति, आस्था और गरिमा का प्रतीक बन गया।
इस वर्ष की विशेषता रही —
🌻 एक ही कलश स्थापना 🌻
🕉👑 चातुर्मास चक्रवर्ती👑🕉
चातुर्मास कलश स्थापना का सौभाग्य श्री राजेश एवं निशा भारिल्ल को प्राप्त हुआ, जो इस वर्ष के चातुर्मास चक्रवर्ती घोषित किए गए।
💎 नवरत्न परिवारों का चयन💎
चातुर्मास आयोजन में विशेष सहयोग एवं समर्पण के लिए नौ विशिष्ट परिवारों को “नवरत्न” की उपाधि से सम्मानित किया गया:
1. श्रीमती राजकुमारी सराफ, सपन, विशाल, अनुभव सराफ
2. संजय – रीना मलैया
3. विनीत – पुनीत गोधा
4. रोहित – सुगंधीलाल
5. सी.एस. नीलेश जैन
6. हिमांशु कलरैया
7. जीवन प्रकाश एवं रविप्रकाश मडवैया
8. पुष्पेन्द्र – सविता जैन, बांदा
9. शिखरचंद्र – संदीप कुमार गोधा
🔷 उद्घाटन, ध्वजारोहण व विमोचन 🔷
🛕 मंडप उद्घाटन : श्री राजीव जैन (ठेकेदार)
🚩 ध्वजारोहण : ब्र. सुनीता दीदी एवं प्रेमचंद्र, पद्मकुमार, पारस जैन (बासा दमोह)
🙏 मुख्य अतिथि : माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
🙏 विशिष्ट अतिथि : केबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल
इस भव्य अवसर पर मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज द्वारा रचित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित पुस्तक 📔 “Feel to Heal: भावना योग का विज्ञान” का भी विमोचन हुआ।
🌏🏳🌈 दानवीरों की उदार घोषणा
• अमेरिका निवासी श्री विजय एवं मंजू जी ने बड़ी दानराशि का संकल्प लिया।
• दुबई निवासी मनीष-मोना जैन ने भी अत्यंत श्रद्धापूर्वक बड़ी राशि दान करने की घोषणा की।
🌻 बोलियाँ नहीं, भावना बोल उठी!🌻
इस आयोजन की सबसे अद्भुत विशेषता यह रही कि— न कोई बोली लगी, न कोई प्रचार हुआ। सबकुछ भाव से, समर्पण से और आंतरिक श्रद्धा से सम्पन्न हुआ। यह चातुर्मास वास्तव में “भावना योग” की जीवंत मिसाल बन गया।
●◆●◆▬▬ஜ۩ प्रामाणिक ۩ஜ▬▬●◆●◆
➡️ 🧘🏻♂️भावना योग🧘🏻♂️ ⬅️
तन को स्वस्थ – मन को मस्त – आत्मा को पवित्र
बनाने का अभिनव प्रयोग



















Leave a Reply