06Jul2025: मुनिश्री ससंघ का मंगल चातुर्मास हेतु श्री विद्याप्रमाण गुरुकुलम अवधपुरी भोपाल में प्रवेश हुआ

150 150 admin

●◆●◆▬▬ஜ۩ प्रामाणिक ۩ஜ▬▬●◆●◆
📯श्री विद्याप्रमाण गुरूकुलम में चातुर्मास हेतु प्रवेश📯
अवधपुरी, भोपाल, म.प्र.
दि. 06 जुलाई 2025

✴ संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य ✴
🕉 गुणायतन प्रणेता, भावना योग प्रवर्तक
शंका समाधान के परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज एवं
पूज्य मुनिश्री 108 सन्धानसागर जी महाराज ससंघ का 🕉

🚩 चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश🚩
👉 श्री विद्या-प्रमाण गुरुकुलम, अवधपुरी, भोपाल, म.प्र. में हुआ 👈

 

मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज का मंगल प्रवेश विद्या प्रमाण गुरुकुलम् अवधपुरी में हुआ

(भोपाल): विद्याप्रमाण गुरुकुलम् संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य एवं विद्याप्रमाण गुरुकुलम् के प्रेरणास्रोत मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज, मुनि श्री संधानसागर जी महाराज सहित समस्त संघ का आज प्रातः मंगलमय आगमन हुआ और जैसे ही गुरुकुलम् परिसर में मुनिसंघ के चरण पड़े, पूरा वातावरण मंगलमय हो गया विद्यार्थियों के चेहरों पर अद्वितीय उत्साह व श्रद्धा का संचार देखने को मिला।इस शुभ

अवसर पर मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज ने गुरुकुलम् के विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा, “यही बच्चे इस चातुर्मास का कारण बने हैं, मेरी भावना है कि जब ये बच्चे यहाँ से विदा लें, तो ये देश के आइकॉन (Icon) बनें, राष्ट्र निर्माण के स्तंभ बनें।”मुनिश्री ने आगे कहा कि यह केवल शब्दों से नहीं होगा — इसके लिए बच्चों की मेहनत के साथ-साथ गुरुकुलम् की संपूर्ण टीम और समाज का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है। यह गुरुकुलम् भले ही शहर से थोड़ा दूर है, पर चातुर्मास संपूर्ण भोपाल का है, इसलिए हर नागरिक की इसमें भागीदारी अपेक्षित है।

प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी ने बताया इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः 6:55 बजे से मुनिश्री के मुखारविंद से वृहद शांतिधारा होगी, साथ ही मुनि श्री संधानसागर जी महाराज का मुनिदीक्षा महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा,13 जुलाई, रविवार को मंगल चातुर्मास 2025 का शुभारंभ मंगल कलश स्थापना के साथ होगा, इस हेतु वाटरप्रूफ विशाल पांडाल की तैयारी चल रही है देशभर से श्रद्धालुजन इस पावन अवसर पर भोपाल पधारेंगे। उनके निवास व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी चातुर्मास धर्मप्रभावना समिति द्वारा की जा रही है।

विद्या प्रमाण गुरुकुलम् तथा धर्म प्रभावना समिति ने संपूर्ण भोपाल तथा भोपाल के आसपास के सभी शहर बासियों से समस्त कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया कार्यक्रम का संचालन बाल ब्र. अशोक भैया लिधोरा ने किया।

●◆●◆▬▬ஜ۩ प्रामाणिक ۩ஜ▬▬●◆●◆
➡ 🧘🏻‍♂भावना योग🧘🏻‍♂ ⬅
तन को स्वस्थ – मन को मस्त – आत्मा को पवित्र
बनाने का अभिनव प्रयोग

 

Share

Leave a Reply