●◆●◆▬▬ஜ۩ प्रामाणिक ۩ஜ▬▬●◆●◆
👉 दि. 14 अक्टूबर 2025 👈
🌈 गुरु चरणों में 🌈
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 👈 को
🌈🌈 श्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने 🌈🌈
चतुर्मास स्थल श्री विद्या प्रमाण गुरुकुलम, अवधपुरी, भोपाल, म. प्र. में
परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ के
दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि
मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज के दर्शन से आत्मिक शांति, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
उन्होंने समाज में सद्भाव, नैतिकता और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प भी व्यक्त किया।
आपको बता दें कि श्री कैलाश विजयवर्गीय इस समय मध्य प्रदेश सरकार में
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और
प्रदेश के शहरों को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।
●◆●◆▬▬ஜ۩ * प्रामाणिक *۩ஜ▬▬●◆●◆
➡ 🧘🏻♂भावना योग🧘🏻♂ ⬅
तन को स्वस्थ – मन को मस्त – आत्मा को पवित्र
बनाने का अभिनव प्रयोग












Leave a Reply