●◆●◆▬▬ஜ۩ प्रामाणिक ۩ஜ▬▬●◆●◆
🙏 भव्य महिला सम्मेलन🙏
👉 दि. 02 अगस्त 2025 👈
🚩🛕 श्री विद्याप्रमाण गुरुकुलम्, अवधपुरी, भोपाल, म.प्र. 🛕🚩
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🕉 संत शिरोमणि आचार्य भगवन
108 श्री विद्यासागर जी मुनिमहाराज 🕉
के परम प्रभावक शिष्य
✴ पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज,
मुनिश्री 108 संधानसागर जी महाराज ससंघ
के सानिध्य में भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
📰 आज का विशेष समाचार
📍 स्थान: अवधपुरी, भोपाल
📅 दिनांक: 2 अगस्त 2025
________________________________________
विद्याप्रमाण गुरुकुलम् में भव्य महिला सम्मेलन – हजारों महिलाओं ने विशेष वेशभूषा में की सहभागिता अवधपुरी (भोपाल)।
श्री विद्याप्रमाण गुरुकुलम् के प्रांगण में आज एक भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राजधानी भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिला मंडलों ने अपनी विशेष पारंपरिक वेशभूषा के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा परिसर एक आध्यात्मिक उत्सवस्थली के रूप में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम की मुख्य प्रेरणा स्रोत रहे मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज, जिन्होंने अपने प्रवचन में नारी सम्मान, गरिमा और सशक्तिकरण के गूढ़ पक्षों को उजागर किया। उन्होंने कहा—“मैं चाहता हूँ कि नारी सशक्त बने, लेकिन सशक्तिकरण के नाम पर भटकाव नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने नारी के पत्नी, मां और बहन के रूप में निभाए जाने वाले त्याग और समर्पण को आदरपूर्वक नमन करते हुए कहा कि—“नारी का जीवन केवल अधिकार नहीं, अपितु कर्तव्य और प्रेमपूर्ण बलिदान का अनुपम उदाहरण है।” मुनिश्री ने महाभारत, रामायण और जैन परंपरा की नारी पात्राओं के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यह स्पष्ट किया कि नारी शक्ति यदि संयम, श्रद्धा और विवेक के साथ आगे बढ़े, तो वह समाज को दिशा देने वाली महान शक्ति बन सकती है।
🔹 विशेष आकर्षण:
• महिला मंडलों की भव्य शोभायात्रा
• पारंपरिक गीतों एवं भजनों की भावविभोर प्रस्तुतियाँ
• नारी सशक्तिकरण पर लघु नाटिका एवं वक्तृत्व प्रतियोगिता
• गुरुकुल छात्राओं द्वारा स्वागत-संकीर्तन
🔸 आयोजन समिति ने जताया आभार
गुरुकुल व्यवस्थापक एवं आयोजन संयोजकों ने सभी महिलाओं, मंडलों एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
●◆●◆▬▬ஜ۩ प्रामाणिक ۩ஜ▬▬●◆●◆
➡️ 🧘🏻♂️भावना योग🧘🏻♂️ ⬅️
तन को स्वस्थ – मन को मस्त – आत्मा को पवित्र
बनाने का अभिनव प्रयोग
















Leave a Reply