हिल स्टेशन की जगह आचार्यश्री के दर्शनार्थ जाने पर पुण्य मिलेगा?

150 150 admin
शंका

हम साल में एक बार आचार्य श्री के दर्शन करने जाते हैं पर मेरे फ्रेंड्स हिलस्टेशन भी जाते है। हमें हमारे माता-पिता हिल स्टेशन नहीं भेजते तो क्या हमें पुण्य की प्राप्ति होती है?

समाधान

हिल स्टेशन जाने से पुण्य नहीं मिलता, शिखर जी के दर्शन करने से पुण्य मिलता है, गुरुओं के दर्शन करने से मिलता है। जो हिल स्टेशन जाते हैं वे केवल मौज-मस्ती करके आते हैं और जो गुरु चरणों में जाते हैं, तीर्थ क्षेत्रों में जाते हैं वह अपने जीवन को पवित्र करके आते हैं। 

क्या करना चाहते हो? अपने जीवन को पवित्र बनाना चाहते हो या मौज मस्ती से कलंकित करना चाहते हो? पवित्र बनाना चाहते तो अपने आप को भाग्यशाली मानो कि तुम्हारे मम्मी-पापा इतने श्रेष्ठ मिले हैं कि तुम्हें पाप के रास्ते में न ले जाकर के धर्म के रास्ते में ले जा रहे हैं।

Share

Leave a Reply