जिन प्रतिमा पर अभिषेक बार-बार क्यों नहीं कर सकते?

150 150 admin
शंका

जब तीर्थंकर भगवान को बालक अवस्था में सुमेरु पर्वत पर अभिषेक के लिए ले जाते हैं तो वहाँ पर सभी १००८ कलशों से भगवान का अभिषेक कर सकते हैं तो यहाँ पर अगर प्रतिमा में अभिषेक ज़्यादा जल से कर दें या बार-बार अभिषेक करें तो उससे क्या फर्क पड़ता है?

समाधान

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वहाँ पर भगवान के अभिषेक के बाद गंदोधक को सिराने की जरूरत नहीं पड़ती, यहाँ पर गंदोधक को सिराने की व्यवस्था देखनी पड़ती है। भगवान के गन्धोधक का अविनय न हो इसलिए कम जल से अभिषेक करते हैं।

Share

Leave a Reply