मन्दिर में काले वस्त्र पहनकर क्यों नहीं जाना चाहिए?

150 150 admin
शंका

जब भगवान ने हमें काली आँखें और काले बाल दिए हैं तो मन्दिर और पूजन में काले वस्त्र पहनकर क्यो नहीं जाना चाहिए?

समाधान

काली आँखों से सफ़ेद देखो और काले बालों के सफ़ेद होने से पहले संभल जाओ। पूजन में काले वस्त्रों का निषेध किया जाता हैं क्योंकि काला रंग कुछ भी ग्रहण नहीं करता हैं और सर्वभक्षी होता है। जहाँ कुछ ग्रहण करना है वहाँ काले वस्त्रों का त्याग करना चाहिये।

Share

Leave a Reply