हमको टॉफी क्यों नहीं खानी चाहिए?

150 150 admin
शंका

हमको टॉफी क्यों नहीं खानी चाहिए?

प्रियाँशी जैन झोटवाड़ा

समाधान

बहुत सारी टॉफिया ऐसी होती हैं जिनमें अशुद्धि होती है, नॉन वेज होता है तो जिसमें नॉनवेज होता है ऐसी टॉफी नहीं खानी चाहिए। वेज टॉफी खाओ लेकिन लिमिट में खाओ, वरना दाँत में कीड़े पड़ जाएँगे। कई टॉफी ऐसी हैं जिनमें ग्रीन सिंबल है लेकिन ग्रीन सिंबल होने के बाद भी उसमें नॉनवेज है। ‘ई नंबर’ देखकर खाया करो। दूसरी बात मैं एक जगह था वहाँ एक बच्चे के जन्मदिन पर बच्चे की बुआ ने टॉफी बाँटी और टॉफी के ब्रांड का नाम था ‘फ्रूटेला’। वह ‘फ्रूटेला’ टॉफी ‘चाइनीज’ टॉफी थी और जब उसके कंटेंट्स को देखा तो लिखा था बीफ एँड बोन। उस बच्चे को बड़ा कष्ट हुआ उसने हमसे प्रायश्चित्त माँगा हमने कहा तुमसे पहले तुम्हारी बुआ को प्रायश्चित्त देंगे जिसने बिना सोचे समझे यह कार्य कर लिया। तो ऐसी चीजें नहीं खानी  चाहिए।

Share

Leave a Reply