अजैन मतों में तीर्थंकरों के समवसरण का वर्णन क्यों नही मिलता?

150 150 admin
शंका

भगवान महावीर और पारसनाथ के समवसरण का वर्णन अजैन शास्त्रों में क्यों नहीं मिलता?

समाधान

अजैन शास्त्रों में हमारे धर्म के तीर्थंकरों व प्रवर्तकों का उल्लेख तो मिलता है लेकिन उन्होंने उन्हें महिमा मण्डित नहीं किया। इसलिए महिमा मण्डित नहीं किया क्योंकि यदि वे तीर्थंकरों की महिमा मण्डित करेंगे तो उनकी बात को कौन सुनेगा? इसलिए ये साम्प्रदायिक अविनिवेश और आपके अपने मत का अविनिवेश होता है। उनके परिणाम से इनका उल्लेख नहीं होता है। अन्य शास्त्रों में इनका उल्लेख नहीं है, इसलिए इनका अस्तित्त्व नहीं है, ये बात मानना ठीक नहीं है।

Share

Leave a Reply