मुनियों के नाम के पीछे सागर लगाने का कारण

150 150 admin
शंका

मुनियों के नाम के पीछे सागर लगाने का कारण

समाधान

ये कोई जरूरी नहीं कि सागर शब्द ही जुड़ा रहे, हाँ ! हम लोगों के साथ सागर जुड़ा है। सागर विशालता और गंभीरता का प्रतीक है और मुनि, सागर की तरह विशाल और गंभीर बने, रत्नों की खान बने; इसलिए मुनियों का के साथ सागर रखा जाता। लेकिन नंदी, सिंह, सेन आदि अन्य नाम भी पुराने काल में रहे।

Share

Leave a Reply