भगवान को स्वास्तिक पर विराजमान क्यों किया जाता है?

150 150 admin
शंका

भगवान को स्वास्तिक पर विराजमान क्यों किया जाता है?

समाधान

स्वस्तिक बनाकर इसलिये विराजमान किया जाता है कि स्वस्तिक को सारे जगत के कल्याण का कारण माना जाता है और ऐसा कहते हैं जहाँ स्वस्तिक है वह स्थिर है, अस्थिर नहीं तो स्वस्तिक का मतलब स्थिरता, हम भगवान की पूजा अपनी स्थिरता के लिए करना चाहते इसलिए स्वस्तिक बनाकर भगवान उसमें रखते हैं इसलिए नहीं की भगवान अचल हो जाये पर भगवान के प्रति हमारी निष्ठा अचल हो जाएँ | स्वस्तिक स्थिरता का प्रतीक इसलिए है कि अयोध्या और सम्मेद शिखर जी में किसका अंकन है, किसका? स्वस्तिक, जो ध्रुव हो, जो स्थाई हो, जो टिकाऊ हो, जो शास्वत हो वह स्वास्तिक में होगा | जो सबके कल्याणकारी भगवान की पूजा हम टिकाऊ तरीके से करना चाहते हैं,अस्थिर तरीके से नहीं इसलिये भगवान को हम स्वास्तिक के ऊपर  विराजते हैं | हर मांगलिक कार्यों में स्वस्तिक की उपयोगिता बताई गई है |

Share

Leave a Reply