ब्राह्मी-सुंदरी की दीक्षा का कारण उनके पिताजी के विवाह को क्यों कहा जाता है?

150 150 admin
शंका

ब्राह्मी और सुंदरी ने जो दीक्षा ली थी उसका कारण उनके पिताजी को क्यों बताया जाता है?

श्रीमान प्रकाश सिंघई (सतना)

समाधान

ऐसा कहा जाता है कि भगवान के साथ विवाह के प्रसंगों को लेकर ब्राह्मी-सुंदरी ने दीक्षा ली। मैंने मूलग्रंथों को पढ़ा है उसमें ऐसा कोई प्रसंग नहीं है। यद्यपि मैंने एक-दो बार अपने प्रवचनों में कहा है लेकिन आदि पुराण में इसका कोई उल्लेख नहीं मिलता कि ऐसा कोई संवाद भगवान ऋषभदेव के साथ हुआ हो। इसलिए जब मैंने आदि पुराण को इस दृष्टि से देखा, उसके बाद मैंने अपने प्रवचनों में कहना बंद कर दिया क्योंकि प्रसंग पौराणिक नहीं है, प्रेरक भले ही है।

Share

Leave a Reply