सम्पन्न होने पर भी कुछ बच्चे माता पिता की उपेक्षा क्यों करते हैं?

150 150 admin
शंका

हम सात भाई हैं। इनमें से पाँच भाई सभी तरह से संपन्न हैं, परन्तु वे अपने माता-पिता के लिए कुछ नहीं करते। कृपया मार्गदर्शन करें।

समाधान

देखो पाँच भाई संपन्न और मां-बाप के लिए कुछ नहीं करते तो समझना अपनी भावी सात जन्म की दरिद्रता का इंतजाम कर रहे हैं। संपन्न होने के बाद जिन्होंने जन्म दिया जीवन दिया, संस्कार दिया, ऐसे मां-बाप की उपेक्षा करने वाले व्यक्ति घोर पापी है, नीचे है, अधम है। वे ऐसा पाप बांधेंगे कि जन्म-जन्मांतर तक उन्हें पाप को भोगना पड़ेगा।

Share

Leave a Reply