अधिकांश तीर्थंकरों की जन्म और तप कल्याणक की तिथियाँ एक ही क्यों?

150 150 admin
शंका

पंचकल्याणक की तिथियों में अधिकांश तीर्थंकरों की जन्म और तप कल्याणक की तिथियाँ एक ही रही हैं। जो पंच बालयति रहे हैं उनमें मल्लिनाथ भगवान और नेमिनाथ भगवान की विवाह की तिथियाँ भी तप कल्याणक की रही हैं। क्या तप कल्याणक की तिथि पर ही उनकी विवाह की तिथि निकाली गई थी?

नेमिचंद्र जैन, अलवर

समाधान

पता नहीं विवाह की तिथियाँ क्यों निकाली गईं? पर यह देखो कि जिनकी भी निकाली वे सब साधु बन गए। नेमिनाथ भगवान की सावन में है तो मुझसे एक व्यक्ति ने पूछा कि “महाराज जी! सावन में शादी क्यों नहीं करते? नेमिनाथ भगवान की तो हुई थी।” मैंने बोला “हुई थी, पर बिगड़ गई थी इसलिए लोग सुधर गए।” परन्तु यह बात सत्य है कि जिस दिन तीर्थंकरों ने जन्म लिया, उसी दिन उन्होंने दीक्षा ली। इसका तात्पर्य है कि दीक्षा से ही जन्म की सार्थकता होती है, यह संदेश लेकर के चलो।

Share

Leave a Reply