तीर्थंकर २४ ही क्यों होते हैं?

150 150 admin
शंका

तीर्थंकर २४ ही क्यों होते हैं?

समाधान

मैंने एक बार बताया था कि तीर्थंकर को हम परमात्मा कहते हैं। परमात्मा शब्द को अगर मेरे तरीके से लिखोगे न तो २४ होगा। प र मा त मा – ऐसे परमात्मा लिखते हैं? अब यह जो है, यह कैसा दिख रहा है? हिंदी के हिसाब से देखेंगे, तो पाँच जैसा दिख रहा है, तो यहाँ लिख दो । यह कैसा दिख रहा है? दो जैसा दिख रहा है, यहाँ लिख दो । फिर यह मा है, इसमें यह दिख रहा है ४ और पुराने जमाने में महाजनी गणित में एक डंडा का अर्थ चवन्नि होता था, तो २ डंडा हो गया तो आधा, हो गया अठन्नी। तो ४.५ हो गया, तो यहाँ लिख दिया ४.५। और यह जो है न, यह कैसा दिख रहा है, हिंदी के ८ जैसा दिख रहा है, आधा त, तो लिख दिया और यह मा है, तो लिख दिया ४.५, तो कुल हो गया २४। तो परमात्मा शब्द अपने आप में बता रहा है कि परमात्मा २४ ही होता और कोई रास्ता नहीं है।

Share

Leave a Reply