एक माँ बाप की सारी संतान एक जैसे क्यों नहीं होती?

150 150 admin
शंका

एक मां-बाप की चार सन्तान होती है, उन चारों सन्तानों का स्वभाव अलग-अलग होता है जबकि उनको माहौल एक जैसा मिलता है। माँ-बाप भी एक जैसे मिलते हैं तो शुरु से उनके स्वभाव में बचपन से ही अलग-अलग तरह की विभिन्नता किस कारण से होती है?

समाधान

मैं एक ऐसे परिवार को जानता हूँ जिसमें एक भाई मुनि, एक बहन आर्यिका और दो भाई अपराधी, अब इसमें मां-बाप का क्या? माँ बाप ने तो सबको योगदान दिया, संस्कार अपनी तरफ से दिए लेकिन अब उसमें कई जीवों का अपना होनहार होता है और साथ में संगति। संगति संस्कार पर भारी पड़ती है। अच्छी संगति में पला हुआ, संस्कारों में पला हुआ, बढ़ा हुआ आदमी भी गलत संगति का शिकार होकर अंजन चोर और चारुदत्त बन जाता है और वही सुसंगति पाता है तो निरंजन बन जाता है। इसलिए सदैव संगत का ख्याल रखना। पूर्वभव के संस्कार से ज्यादा वर्तमान में संस्कार कम संगति ज़्यादा हावी है।

Share

Leave a Reply