भविष्य की चौबीसी के नाम किसने दिए हैं?

150 150 admin
शंका

जैसे हमेशा से तीन चौबीसी होती है-भूत, भविष्य, वर्तमान शास्त्रो में लिखा गया है कि जो २४ तीर्थंकरों के नाम होते हैं वो इंद्रों द्वारा प्रतिपादित किये जाते हैं और उनके जो चिन्ह हैं वो उनके जन्म के समय दाहिने पैर के अंगूठे पर जो निशान सौधर्म इन्द्र को दिखता है वही निशान रख दिया जाता है। तो ऐसे में भूत काल की और वर्तमान काल की चौबीसी के बारें में तो सभी जानते है, परन्तु भविष्य काल की चौबीसी के नाम जो अभी आ रहे है उनके नामों को किसने प्रतिपादित किये है?

समाधान

हम अपना अतीत जानते हैं, वर्तमान जानते हैं, लेकिन दुनिया में कोई ऐसा होता है जो हमारे भविष्य को भी जानता है कि नहीं जानता है। जो भविष्यवक्ता होते हैं उनकी ६० प्रतिशत बातें (maximum) सही हो सकती हैं सब नहीं होती। पर भगवान त्रिकालक होते हैं। उनकी बातें शत-प्रतिशत सही होती हैं, तो भगवान ने बोला है जो भविष्य में होने वाला है अपने केवल ज्ञान के माध्यम से बताया है।

Share

Leave a Reply