तीर्थंकर दीक्षा कल्याणक के समय निमित्त क्यों ढूँढते हैं?

150 150 admin
शंका

तीर्थंकर बालक का जब जन्म होता है तब उनको ज्ञान रहता है कि उनके जन्म-कल्याणक गर्भ-कल्याणक काफी हर्ष से मनाये गए हैं तो वो अपने जीवन काल में दीक्षा कल्याणक के समय वो निमित्त क्यों ढूँढते हैं?

समाधान

न इंतजार करते हैं न ढूँढते हैं, संयोग निमित्त बनाता है। ज्ञान आपके पास खूब है लेकिन आपको जिन-जिन बातों का ज्ञान है, उस पर ध्यान है क्या? तो महत्त्व ज्ञान का नहीं है, महत्त्व ध्यान का है। तो उनका ध्यान उन निमित्तों से जाता है ऐसे नहीं जाता इसलिए गड़बड़ होता है।

Share

Leave a Reply