हमें जीव हिंसा का पाप कब लगता है?

150 150 admin
शंका

अगर हम किसी जीव को बचाने की कोशिश करें फिर भी वह मर जाए तो क्या हमें उसका पाप लगता है और हम उसका क्या प्रयाश्चित ले सकते हैं?

समाधान

अगर आपने किसी जीव को बचाने का प्रयास किया और उसके बाद भी मर गया तो आपको कोई दोष नहीं। जीव मरने और न मरने से पाप नहीं लगता; पाप तब लगता है जब हम कोई असावधानी करते हैं या उनको बचाने का भाव नहीं रखते इसलिए हमेशा जीवों को बचाने का प्रयास करो और इतना प्रयास करो की जीव भी बचे और पाप भी न लगे।

Share

Leave a Reply