शंका
धार्मिक मन्त्रों से भरी हुई पुस्तिकाओं का क्या करें?
समाधान
उन सब की recycling (पुनर्चक्रण) की व्यवस्था ब्रह्मचारी डॉ राकेश भैय्या ने सागर में कर रखी है। उनका पता नोट कर लें – ब्रह्मचारी डॉ राकेश जी, सिद्धायतन, खुरई रोड सागर (एम. पी.)। आप अपनी कोई भी धार्मिक पुस्तिकाएं, पत्र पत्रिकाएँ उन तक भेज सकते हैं, उनसे संपर्क करके उसे रीसाइक्लिंग भी करा करके उस कागज़ का सदुपयोग करवा सकते हैं। जब भी भेजेंगे तो वहाँ की मंदिर कमेटी का एक पत्र वह ज़रूर लेंगे, ताकि कोई इधर-उधर की चीजें उन तक ना पहुंच जाएं; उसकी प्रमाणिकता सुनिश्चित हो, ऐसा कर सकते हैं।
Leave a Reply