केसर से लिखे णमोकार मन्त्र का क्या करें?

150 150 admin
शंका

मैं आपकी प्रेरणा से णमोकार मन्त्र केसर से लिख रहा हूँ, मैं उनका क्या करूँ?

समाधान

णमोकार लिखने वाले अनेक लोग मिले पर केसर से लिखने वाले पहले सज्जन आप हैं और आपने बहुत ही सुंदर लिखा है। एक बहन के हाथों में कंपन आता था तो मैंने उन्हें णमोकार मन्त्र लिखने के लिए कहा। उस लड़की ने णमोकार मन्त्र को पाँचों परमेष्ठी के अलग-अलग रंग की स्याही से बहुत सुंदर लिखा था और वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई है। आप लिखते रहिये जब तक आपको अच्छा लगता है। इसे घर में यन्त्र की भांति, जिनवाणी की भाँति विराजमान करके रखें और यदि आपके कोई मित्र इसे लेना चाहे तो भेंट भी कर सकते हैं बशर्ते वह इसे सम्भाल करके रखें।

Share

Leave a Reply