रात्रि विवाह को रोकने के लिए क्या करें?

150 150 admin
शंका

ललितपुर चातुर्मास में आपने नारा दिया था

“दिन में शादी, दिन में भोज। यही अहिंसा का जयघोष।।” 

ललितपुर समाज इसका बखूबी पालन कर रही है। लेकिन आस-पास में यह प्रथा हमारे वरिष्ठ पदाधिकारियों के समर्थन से समाप्त होती जा रही है। इस स्थिति में हमें आदेश और निर्देश दें कि अगर कहीं कोई आपसी में रात्रि शादी करता है, तो हम क्या करें?

समाधान

आप जो संकल्प से बन्धे हैं, उस संकल्प का पालन करें और उसमें शिथिलता नहीं आनी चाहिए। पिछले १८ सालों के गैप से कई जगह शिथिलता ५-१०% आई है। इसकी वजह मैं यह भी मानता हूँ कि मेरे बाद पूरे क्षेत्र में आने वाले अन्य साधुओं में से किसी ने भी इस मुद्दे को नहीं उठाया। समाज को चाहिए कि समय-समय पर ऐसी बातों पर उद्वेलित किया जाए। अगर साधु इस तरह से समाज को जगाते रहें तो शिथिलता नहीं आ सकती। आपके उस पूरे इलाके में जहाँ-जहाँ भी चातुर्मास हो रहे हैं तो वहाँ साधू-सन्तों से विनय पूर्वक निवेदन करें कि समाज का इस पर ध्यान आकृष्ट किया जाए ताकि समाज को इस कुरीति से बचाया जा सके और नियम लिए गए लोगों के नियम अच्छे से निभ सकें।

Share

Leave a Reply