सकारात्मक सोच रखने के बाद भी आत्मविश्वास डगमगाए तो क्या करें?

150 150 admin
शंका

हमेशा सकारात्मक सोच रखने के बाद भी कभी-कभी प्रतिकूल परिस्थितियों के आने पर आत्मविश्वास या मन डगमगा जाता है, कृपया मार्गदर्शन दें?

समाधान

अगर आप सकारात्मक सोच रखोगे तो आत्मविश्वास नहीं डगमगा सकता। आत्मविश्वास का डगमगा जाना इस बात का द्योतक है कि कहीं न कहीं आपके अन्दर नकारात्मकता हावी है। तो जो नकारात्मकता है, उसे दूर करें। अपने आत्मविश्वास को और बढ़ाने की कोशिश करें। इसके लिए ऐसे लोगों की संगति करें जिससे आप के अन्दर की सकारात्मकता बढ़ती हो, आपका आत्मविश्वास बढ़ता हो।

Share

Leave a Reply