जाप करते समय मुद्रा कैसी हो?

150 150 admin
शंका

जाप करते समय मुद्रा कैसी हो?

समाधान

मन्दिर जी में जब भी जाप करें, तो कोशिश करें कि पूर्व या उत्तर दिशा में मुख करके करें अथवा भगवान की तरफ मुख करके जाप करें। आँखें बंद करके जाप करें, बशर्ते नींद ना आती हो। जिनको झपकी आती हो, आँखे खोलकर करें और जिनको झपकी नहीं आती है, आँखें बंद करके जाप करें और स्थिर मुद्रा में जाप करें। किसी को नींद नहीं आती है, तो ज़रूर णमोकार मन्त्र जपें। णमोकार मन्त्र एक ऐसा मन्त्र है जिसे आप सभी अवस्था में जप सकते हैं। तो आप लेटे हुए मन्त्र को जप सकते हैं और निश्चित ही णमोकार पढ़ते-पढ़ते आपको अच्छी नींद आ सकती है।

Share

Leave a Reply