चौदहवें गुणस्थान में कैसी निर्जरा होती है?

150 150 admin
शंका

चौदहवें गुणस्थान में कौन सी निर्जरा होती है-सविपाक निर्जरा या अविपाक निर्जरा?

समाधान

चौदहवें गुणस्थान की जो निर्जरा है वो औपचारिक निर्जरा है क्योकि वहाँ उदीरणा का अभाव है। आगम के विधानानुसार समुद्घात में जो निर्जरा होती है वो विशिष्ट निर्जरा है। वहाँ क्या है? आयु की स्थिति जितनी बची है, उतना ही सत्य बचा है, तो वहाँ सब काल प्राप्त निर्जरा है। क्योंकि उदीरणा है ही नहीं, उन कर्मों की उतनी ही स्थिति बचती है जितना कि चौदहवें गुणस्थान का काल है।

Share

Leave a Reply