पत्नी का पति के प्रति समर्पण कैसा होना चाहिए?

150 150 admin
शंका

पत्नी का पति के प्रति समर्पण कैसा होना चाहिए?

समाधान

स्त्री को अपने पति के प्रति समर्पित होना चाहिए और पति को अपनी पत्नी की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। स्त्री-पुरुष का संबंध, पति-पत्नी का सम्बन्ध नितांत भावनात्मक सम्बन्ध होता है। और इस सम्बन्ध में एक दूसरे के साथ, एक दूसरे के पूरक और प्रेरक बन करके जीना चाहिए, तब इस सम्बन्ध की सार्थकता है अन्यथा नहीं और एक पतिव्रता स्त्री होने का मतलब केवल यौन सदाचार का पालन करना नहीं। एक सच्ची पतिव्रता स्त्री होने का मतलब यही है कि वह अपने व्यवहार, अपनी चर्या और क्रिया से पति के हृदय में बैठ जायें और सच्चे अर्थो में अर्धांगिनी कहलाए।

Share

Leave a Reply