जैन धर्म कहाँ से शुरू हुआ?

150 150 admin
शंका

जिस प्रकार हम कोई रेखा खींचते हैं, तो उसकी शुरूआत हमें पता होती है कि ‘ये रेखा हमने यहाँ से खींची है’ फिर आदि निधन तक चली जाती है। इसी प्रकार हमारा जैन धर्म भी कहीं न कहीं से तो शुरू हुआ होगा?

समाधान

मैं आपसे सिर्फ एक बात कहता हूँ कि धरती पर जब से बीमारी है तब से दवाईयाँ हैं। बीमारी का अगर आदि बिन्दु हो, तो दवाई का भी आदि बिन्दु हो। संसार आदि बिन्दु होगा तो मोक्ष का आदि बिन्दु भी होगा। जब से संसार है तब से मोक्ष होगा। जब से पाप है, तब से धर्म है। अनादि से पाप है, तो अनादि से जैन धर्म हैं।

Share

Leave a Reply