गुरुओं के आहार के एक ग्रास का क्या प्रमाण है?

150 150 admin
शंका

गुरुओं के आहार के एक ग्रास का क्या प्रमाण है?

श्रीमती प्रियंका पांड्या (सांगानेर – जयपुर)

समाधान

यदि प्रमाण वाला एक ग्रास देंगे तो एक ग्रास में ही पेट भर जाएगा। एक दाना भी एक ग्रास है। 

एक बार 500 लोग आहार देने वाले थे, 500 ग्रास लूं तो फिर समझ लो मेरा क्या हाल होगा! मैंने किसी को भी निराश नहीं किया। उसी दिन विहार होना था, सब पंक्ति बद्ध होकर आ रहे थे तो मैंने एक पापड़ के छोटे छोटे टुकड़े करके सौ लोगों को तो उसी में निपटा दिया। 

एक हज़ार चावल के दाने का एक ग्रास होता है।  मैंने एक बार उसको तुलवाया तो 1000 लंबे चावल के दाने का तुलवाया 167 ग्राम आया और 1000 छोटे दाने के चावल का वज़न 129 ग्रास आया, उतना तो कोई नहीं खा सकता। मुनिराज के आहार का प्रमाण 32 ग्रास का है और आर्यिकाओं के आहार का प्रमाण 28 ग्रास का आगम में बताया गया है।

Share

Leave a Reply