अनेकांत का क्या अर्थ है?

150 150 admin
शंका

अनेकांत का क्या अर्थ है?

समाधान

अनेकांत का मतलब होता है अनेक और अंत। अनेक यानी एक से अधिक और अंत यानी वस्तु का धर्म। मान लो किसी की तीन बहनें हों; तीनों बहनों में से बीच की बहन का क्या कहलाएगी? बड़ी की अपेक्षा छोटी और छोटी बहन से बड़ी। यह बड़ी भी है और यह छोटी भी है; दोनों प्रकार की स्थिति हो चुकी है इसी को समझाने का नाम है अनेकांत, जो कहता है कि जो भी चीजें हैं वह परस्पर विरोधी गुण-धर्मों से युक्त हैं। तुम जैसा देख रहे हो उससे उल्टा भी उसमें है उसको उस angle (दृष्टिकोण) से भी देखने की कोशिश करें।

Share

Leave a Reply