समाज में जैन पाठशाला की क्या आवश्यकता है?

150 150 admin
शंका

हमारे समाज में आज पाठशाला की क्या आवश्यकता है?

समाधान

पाठशाला की उतनी ही आवश्यकता है जितनी स्कूल, कॉलेज की! 

स्कूल कॉलेज में पढ़े बिना बच्चा अशिक्षित रह जाता है, तो पाठशाला जाए बिना बच्चा असंस्कारित रह जाता है। बच्चे के भविष्य के निर्माण के लिए जितनी शिक्षा की आवश्यकता है उतनी ही संस्कारों की भी आवश्यकता है इसलिए संस्कारवान बनने के लिए धर्म, संस्कृति, परम्परा का बोध कराते रहने के लिए पाठशालाओं की महती आवश्यकता है और जगह-जगह इसे संचालित करना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके

Share

Leave a Reply