स्वाभिमान और अभिमान में क्या अन्तर है?

150 150 admin
शंका

स्वाभिमान और अभिमान में क्या अन्तर है?

समाधान

अभिमान है मान- ‘मुझे दूसरा कोई सम्मान दे’- इसको कहते हैं अभिमान! इसकी भी अलग अलग श्रेणियाँ होती हैं। एक श्रेणी ये है कि ‘जितनी मेरी योग्यता है उतना मुझे सम्मान मिले’; दूसरा है कि आदमी अपनी योग्यता से ज्य़ादा सम्मान पाने की चाह रखता है; और तीसरा, जो कि बहुत खतरनाक होता है, कि अपने आगे किसी को कुछ न समझना। ये तीनों मान या अभिमान के परिणाम हैं। 

स्वाभिमान का मतलब है- ‘अपनी गरिमा में रहकर अपनी स्थिति को नीचा न होने देना, अपनी गरिमा को खण्डित नहीं होने देना।’ इसमें, ‘सामने वाला मुझे सम्मान दे, इसकी कोई चाह नहीं है; लेकिन मेरा अपमान न हो इसकी सावधानी है’- इसी का नाम स्वाभिमान है। कई लोग अभिमान को ही स्वाभिमान मान लेते हैं य़ह गलत है।

Share

Leave a Reply