शास्त्र का लक्षण क्या है?

150 150 admin
शंका

शास्त्र का लक्षण क्या है? यदि शास्त्र लिपिबद्ध है, वही शास्त्र है, तो जब शास्त्र लिपिबद्ध नहीं थे, उस समय शास्त्र का स्वरूप क्या था?

समाधान

जो हमारे हित का अनुशासन करे वह शास्त्र है। हमारे गुरुदेव ने मूक-माटी में साहित्य की परिभाषा लिखते हुए लिखा कि जो हित से सहित हो उसका नाम साहित्य है। जो हमारे हित का अनुशासन हो और वह कौन हो सकता है, तो आप्तोपद्य हो, आप्त के द्वारा, वीतरागी महान आत्माओं के द्वारा जो प्रतिपादित हो जिसके अध्ययन अनुशीलन से हमारे जीवन का हित हो वह शास्त्र है। शास्त्र वह नहीं जो लिपिबद्ध हो, शास्त्र वह है जो हमें शासित करें, अनुशासित करें। तो जो अनुशासन करके हमारा त्राण करें वो शास्त्र है।

Share

Leave a Reply