नन्दीश्वर दीप का भाव निक्षेप क्या है?

150 150 admin
शंका

नन्दीश्वर दीप का भाव निक्षेप क्या है?

समाधान

यहाँ जो हम कृत्रिम जिन बिम्बों की प्रतिष्ठा करते हैं, उसमें किसी अर्हन्त भगवान तीर्थंकर या किसी साधु विशेष के नाम से हम उनकी स्थापना करते हैं, लेकिन जितने भी अकृत्रिम जिनालय हैं, वहाँ विराजमान जिनबिम्ब हैं, वे अर्हन्त और सिद्ध के रूप में हैं, और इस रूप में अनादि से स्थापित हैं। और चूँकि अर्हन्त व सिद्ध अनादि से हैं, इसलिए भाव निक्षेप से उन्हें हम भाव अर्हन्त और भाव सिद्ध कह सकते हैं, क्योंकि ऐसे तो जो भी स्थापनायें हैं, वह सब स्थापना निक्षेप से ही हैं, और भाव जोड़ेंगे, तो अर्हन्त व सिद्ध के रूप में जोड़ेंगे, क्योंकि वे अनादि से हैं।

Share

Leave a Reply