आत्मा किसे कहते है और उसे कैसे पहचानते हैं?

150 150 admin
शंका

आत्मा किसे कहते है और आत्मा को कैसे पहचानते हैं?

समाधान

ये सवाल जो उत्पन्न हो रहा है कहाँ से उत्पन्न हो रहा है? जो भीतर से पूछ रहा है वही आत्म तत्त्व है। हमारे भीतर का जो ज्ञान दर्शन रूप ‘चैतन्य स्वरूप’ है, वहीं मैं हूँ, वहीं आत्मा है। अब रहा सवाल उसके पहचानने का। तो ये लाइट जल रही है, दिख रही है, वायर (बिजली के तार) भी दिख रहे हैं। वो पावर से जल रही है। पावर दिख नहीं रही है लेकिन लाइट दिखायी दे रही है। आत्मा की क्रियाएँ दिखती हैं आत्मा नहीं दिखती है।

Share

Leave a Reply