व्यसन किसे कहते हैं?

150 150 admin
शंका

व्यसन किसे कहते है?

समाधान

जो आत्मा का पतन कराये उसे व्यसन कहते हैं। जिसको न करते बने और न छोड़ते बने उसका नाम व्यसन है। लत, बला, बुरी आदत- ये सब व्यसन के अन्तर्गत आते है। जो अपने जीवन का अध:पतन करावे, नरक में पहुँचा दे, ऐसे लोक में सात व्यसन हैं। जुआ, चोरी, शिकार, परस्त्री गमन, मद्यपान, वेश्यावृत्ति और माँस सेवन ये सभी व्यसन होते हैं; इनसे मुक्त होना चाहिए।

Share

Leave a Reply