किसी प्रतिमा पर चिन्ह न होने का क्या अर्थ है?

150 150 admin
शंका

वैशाली में महावीर भगवान की प्रतिमा के दोनों तरफ भगवान की प्रतिमा रखी गई थी। उसमें कोई भी चिन्ह नहीं था, ऐसा क्यों?

समाधान

अरिहंत प्रतिमा और सिद्ध प्रतिमा का शास्त्र में ऐसा ही स्वरूप अंकित है। 

अरिहन्त प्रतिमा जो प्रातिहार्य से युक्त होती है उन्हें “अरिहंत” बोलते हैं।

सिद्ध प्रतिमा प्रातिहार्य से रहित होती है उसे बोलते हैं सिद्ध प्रतिमा। 

सिद्ध प्रतिमा में कोई भी चिन्ह नहीं, छत्र नहीं, भामण्डल नहीं, चँवर नहीं, पर आकृति होती है। हम ‘निराकार’ को नहीं पूजते ‘साकार’ को पूजते हैं।

Share

Leave a Reply