टीवी देखने से हमें क्या लाभ और हानि होती है?

150 150 admin
शंका

टीवी देखने से हमें क्या लाभ और हानि होती है?

समाधान

टीवी देखने से लाभ भी है और हानि भी है। अगर टीवी पर आप पारस और जिनवाणी चैनल देखोगे तो आपको महाराज जी का प्रवचन और शंका समाधान देखने को मिलेगा, यह लाभ है। टीवी पर आप डिसकवरी चैनल देखोगे तो आपको देश दुनिया की खूब सारी जानकारी मिलेगी। टीवी पर आप ऐसी चीजें देखोगे जिससे आपके जीवन का निर्माण होता है, जिससे आपके चरित्र का निर्माण होता है, जिससे आपके ज्ञान की वृद्धि होती है, तो तुम्हें लाभ है। पर टीवी पर हिंसा देखोगे, उसमें मौजमस्ती है, बुराईयाँ हैं, अश्लीलता है, तो उससे आपका जीवन खराब होगा। टीवी के चार नुकसान हैं।

सबसे पहला संवाद हीनता – टीवी घर में आ जाने के कारण लोग एक दूसरे से इतने दूर हो जाते हैं, जिसका कोई हिसाब ही नहीं। टीवी है, एक दूसरे के बाजू में बैठे हैं फिर भी कोई बात नहीं। होता है? घर पर आए, घरवाली ने खाना दिया, टीवी के सामने बैठ गए। अब खाना खाते जा रहे हैं और कोई कुछ कह रहा है, तो बस हूँ, हाँ कर रहे हैं परन्तु कुछ समझ नहीं रहा हैं। ध्यान सारा टीवी पर है, तो यह गड़बड़ है। एक सज्जन ने बोला कि वह अपने बेटे के पास बैंगलोर गया। वह लोगजैन नहीं थे, उन्होंने अपनी व्यथा कही। उनका लड़का एक बड़ी कंपनी में काम करता था, वह वहाँ गए। अब लड़का सुबह ही दफ्तर चला जाया करता था, बच्चे चले गए स्कूल और उनकी जो बहु थी वह टीवी ऑन कर के बैठ जाए। वे वहाँ बोर हो गए और तीन दिन में वापिस आ गए। अब वहाँ क्या करें, किससे बात करें, कोई मतलब ही नहीं। और बेटा जब दफ्तर से आए तो वह टीवी खोल दे, बच्चे जब स्कूल से आए तब वह टीवी खोल दें। 

दूसरा है संवेदनहीनता – टीवी के कारण लोगों की संवेदनहीनता नष्ट होती है। मान लीजिए कि मुम्बई में एक ब्लास्ट हुआ और वहाँ माँस के टुकड़े, खून के फव्वारे फूट रहे हैं और आप चाय की चुस्कियाँ ले रहे हैं। आपकी संवेदना क्या होगी? टीवी संवेदना को लील लेता है।

तीसरी बात संस्कारहीनता – टीवी में जो आप देखते हो वह सब गलत होता है न और जो आप देखते हो वही विचार आपके मस्तिष्क में बनने लगते हैं। टीवी में होता क्या है उसने उसकी बीवी को भगा लिया, उसने उसकी बहन को भगा लिया, उसने उसकी माँ को भगा लिया। इससे आपको क्या मिलता है? उनको तो भागने और भगाने के पैसे मिलते हैं परन्तु आपको क्या मिलता है? कुसंस्कार। पूछो उनसे जो इसके निर्माता हैं कि वह सब क्या असल जिंदगी में यह सब देख सकते हैं? कदापि नहीं। इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए।

Share

Leave a Reply