कितनी पीढ़ी तक का सूतक मानें?

150 150 admin
शंका

हम गाँव में एक ही परिवार के घर है, तो कभी किसी के सुआ या सूतक हो जाता है, तो माला-पाठ नहीं कर पाते तब हमें क्या करना चाहिये?

समाधान

तीन पीढ़ी तक १० दिन का सूतक होता है और आगे पीढ़ियाँ बढ़ जाने पर सूतक कम हो जाता है, तो पीढ़ी के हिसाब से सूतक रखो और किसी और को भी बसा लो तो रास्ता ठीक हो जाएगा। माला-पाठ करने के लिए जिनवाणी नहीं छू सकते और फोटोकॉपी भी वही जिनवाणी होगी।

Share

Leave a Reply