देव दर्शन और भोजन का समय!

150 150 admin
शंका

अगर हमने नियम लिया है कि बिना देव दर्शन के कुछ भी ग्रहण नहीं करेंगे, तो क्या उसमें कुछ समय सीमा होनी चाहिए कि ‘इतने बजे ही मन्दिर जाना है’ या दिन में कभी भी जा सकते हैं?

समाधान

अगर आपका देव दर्शन का किसी भी समय का नियम है, तो आप कभी भी जा सकते हैं। कोशिश करना चाहिए कि भगवान के दर्शन के बाद ही भोजन करें। पहली priority पहले भगवान का दर्शन उसके बाद कुछ और तो प्रमाद नहीं आएगा।

Share

Leave a Reply