पर्युषण महापर्व बोलें या दशलक्षण महापर्व?

150 150 admin
शंका

कुछ लोग “पर्युषण महापर्व” बोलते हैं और कुछ लोग “दशलक्षण महापर्व” बोलते हैं तो जैन शासन में क्या उचित है?

समाधान

दशलक्षण दिगम्बर परम्परा में ज़्यादा प्रचलित है और दशलक्षण धर्म की हम लोग आराधना करते हैं। पर्यूषण शब्द का प्रयोग पर्यूषण संकल्प के रूप में दिगम्बर शास्त्रों में भी आता है और श्वेताम्बर परम्परा में मुख्य रूप से इसका चलन है। श्वेतांबर परम्परा में ८ दिन का पर्यूषण मानते हैं और दिगम्बर परम्परा में धर्म के १० लक्षण के आधार पर १० दिन मनाया जाता है। पर्यूषण शब्द का प्रयोग भी आता है। जहाँ तक चलन की बात है, तो दिगम्बर में दशलक्षण का चलन ज़्यादा है, पर उल्लेख दोनों का है।

Share

Leave a Reply