क्या गलत तरह से कमाये पैसों से दान करना चाहिए?

150 150 admin
शंका

एक तरफ जानबूझकर (Knowingly) गलत तरीके से पैसा कमाते हैं, फिर वही पैसा दान करते हैं। क्या ये सही है? इससे हमारा क्या होगा?

समाधान

गलत तरीके से पैसा कमाना पाप है। दान करना पुण्य है। जो गलत तरीके से पैसा कमा रहा है उससे मैं कहना चाहता हूँ किं गलत तरीके से पैसा कमाना बंद कर दो। दान करने के लिए गलत तरीके से पैसा मत कमाओ और यदि पैसा कमाया है, तो दान करने में पीछे मत हटो। कुछ तो पुण्य आयेगा दान करने से। जो गलत तरीके से पैसा कमाया है कुछ साफ ही होगा बढ़ेगा तो नहीं। आप ये सोचते हो कि ‘मुझे खूब दान करना है, दान करना है, दान करना है ……….तो इन उपायों से पैसा कमाओ’, ऐसा मत करना।

 इसलिए कोशिश करो, अच्छे तरीके से पैसा कमाने की, लेकिन यदि तुम अपनी आसक्तिवश गलत तरीके से पैसा कमा रहे हो तो गलत तरीके से पैसा कमाने के बाद उसका जितना बने सद्उपयोग करो। हो सकता है उस दान पुण्य से तुम्हारी मति सुधरे, आसक्ति घटे और तुम अपना रास्ता भी बदल लो।

Share

Leave a Reply