क्या रक्त देते व लेते समय शाकाहार-माँसाहार का भेद होना चाहिए?

150 150 admin
शंका

यदि कोई व्यक्ति ज़्यादा बीमार है और उसे रक्त की आवश्यकता है, तो क्या उसे किसी मांसाहारी (Non-Vegetarian) व्यक्ति का रक्त लेना चाहिए? तथा कोई स्वस्थ व्यक्ति जो रक्तदान (Blood Donation) करता है, क्या उसे मांसाहारी  व्यक्ति को रक्त देना चाहिए?

समाधान

रक्त है, रक्त की कोई जाति नहीं होती। वो तो मानवता से जुड़ी हुई है। आप ब्लड बैंक में जा करके कहो कि “हमको शाकाहारी आदमी का ब्लड दो या मांसाहारी का ब्लड दो”, तो ये बातें व्यावहारिक नहीं होंगी और ऐसा कोई देखता भी नहीं है। मरते आदमी के लिए तो जिसका मिल जाए उसी का अच्छा है। 

मैं इस विषय में क्या कहूँ, जब आप लेने में नहीं देखते है, तो देने में क्यों देखना। दोनों में आपको ठीक होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि ‘खीर में सोंझ महेरी में न्यारे‘- ये बात ठीक नहीं है। जब अपना है, तो सब गौण कर दो और पराया है, तो यह गुना-भाग लगाने लग जाओ, ये ठीक नहीं है।

Share

Leave a Reply