क्या देव-शास्त्र-गुरु की पूजा का कोई क्रम होना चाहिए?

150 150 admin
शंका

देव – शास्त्र – गुरु की पूजा करते समय पूजा का क्रम क्या होना चाहिए?

समाधान

मैं तो आपसे कहूँगा कि पूजा की रटी-रटाई प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए, रोज परिवर्तन होना चाहिए। रटी-रटाई प्रक्रिया की पूजा में आप मुख से बोल बोलते हैं, मन दौड़ता है। रोज़ नई पूजा करो, कोई भी पूजा करो। चौबीस तीर्थंकर की पूजा करो, एक भगवान की पूजा भाव से कर लो, देव-शास्त्र की कर लो, नौ देवताओं की कर लो, किसी की भी करो पर रोज़ पूजा बदल-बदल कर करो। देखो कितना आनन्द आयेगा और जिनकी पूजा रह गई है, उनका आख़िरी में अर्घ चढ़ा दो।

Share

Leave a Reply