क्या जिनवाणी के लिए अलग वेदी की व्यवस्था होनी चाहिए?

150 150 admin
शंका

आज कल सभी जगह जिनवाणी सही तरीके से विराजमान नहीं होती है। उसका क्या उपाय है?

समाधान

हमारे यहाँ जिनवाणी को पूज्य माना गया है, पर हमारे यहाँ जिनवाणी की अलग से वेदी बनाने की परम्परा नहीं रही है। मन्दिर के शास्त्र भण्डार में जिनवाणी होती है और वहाँ बैठकर के लोग उसे नमन करते है और वहीं अपना स्वाध्याय आदि करते हैं। इसलिए जो रूप है वही होना चाहिए। अलग से वेदी बनाने का विधान शास्त्रों में नहीं दिखता है।

Share

Leave a Reply