क्या घर में धार्मिक फोटो रखना चाहिए?

150 150 admin
शंका

क्या घर में धार्मिक फोटो रखना चाहिए? क्या शयन कक्ष में फोटो लगाना चाहिए?

समाधान

यदि घर में धार्मिक प्रतीक के लिए आप फोटो रखते हैं, तो मैं निषेध नहीं करता। बल्कि इसके कई लाभ हैं। आपके जैन होने की पहचान होती है और कई बार इसके बड़े फायदे होते हैं। 

मेरे एक संपर्की के घर इनकम टैक्स वालों की raid पड़ी। उस इनकम टैक्स विभाग की टीम में एक जैन अधिकारी भी था जो उस परिवार से सम्बन्धित था। वह हमसे बहुत जुड़ा है। जिनके यहाँ रेड पड़ी, वैसे तो उनके कागज़ात सबकुछ ठीक थे, वो काम बहुत ही व्यवस्थित तरीके से करते थे। लेकिन आप लोग जैसा जानते हैं कि यदि डिपार्टमेंट के लोग पहुंच गए, तो आप लोग कितने भी सही हों, आपको सही होने का पुरस्कार नहीं मिलेगा। आपको कुछ न कुछ देना पड़ेगा। ये भारतीय व्यवस्था है। वो वैसे तो बहुत ही ईमानदारी से काम करने वाला था और जितना भी टैक्स था वह चुकाता था। लेकिन बिजनेसमैन के यहाँ कुछ ख़ामियाँ तो होती हैं। वो बहुत चिंतित था, कि पूरी टीम आ गई है, गड़बड़ न हो जाए। 

किसी भक्त के माध्यम से मेरे पास संदेश पहुँचा और जब संदेश उस परिवार में पहुंचा, तो उस परिवार के बड़े भाई ने कहा कि ‘उनसे कहो कि किसी प्रकार की चिन्ता न करें। हमारे भाई साहब ने वहाँ जैसे ही महाराज की तस्वीर देखी, उनको जो कुछ करना था अपने आप कर दिया’ और उस व्यक्ति को बहुत ज़्यादा उलझन नहीं हुई। 

मैं एसा नहीं कहता कि यदि आप जैन हो तो किसी दूसरे के गैर कानूनी कार्य में सम्मिलित हों अथवा अनुमोदना करो। आपका जैन के प्रति जुड़ाव होता है, आपके जैन होने की पहचान होती है।  

ऐसी जगह, जहाँ बैठकर आप खाना पीना खाते हैं, उल्टे सीधे कार्य करते हैं, उन तस्वीरों के सामने अवज्ञा और अविनय युक्त कोई भी क्रिया सम्पन्न नहीं करनी चाहिए, उन्हें एक खिलौने की तरह कभी नहीं रखना चाहिए।

Share

Leave a Reply