क्षुद्र जल का त्याग नहीं, शुद्ध जल पीने का संकल्प लें!

150 150 admin
शंका

ओसवाल, श्वेताम्बर या अग्रवाल घर में आकर कई लोग खाना बना देते हैं। उनके हाथ का खाना क्या क्षुद्र जल त्याग वाले त्यागी खा सकते हैं?

समाधान

क्षुद्र जल का त्याग करने की जगह क्षुद्र-प्रवत्तियों का त्याग करना चाहिए। क्षुद्र जल छोड़ने की जगह, शुद्ध जल पीने का संकल्प करो। अनछने पानी का त्याग करो। मैंने बहुत से ऐसे क्षुद्र जल के त्यागियों को देखा जो क्षुद्र जल का त्याग कर के आये और यहाँ R.O. और वाटर कूलर का पानी पी रहे हैं जो कि छना हुआ पानी नहीं है। उसमें श्रावक के मूलगुण रूप कर्त्तव्य का भी पालन नहीं होता। हमारे यहाँ जल गालन का नियम है और जल गालन के हिसाब से ही काम करना चाहिए। आज के युग में किसी को क्षुद्र कह देना, एक प्रकार की टिप्पणी जैसा है, अभियोग का भी कारण बन सकता है। इसलिए इन सब चीजों में ज़्यादा खींचा-तानी करना मेरी समझ से परे है।

Share

Leave a Reply