सीता जी के लांछित होने का कारण!

150 150 admin
शंका

सीता जी के लांछित होने का कारण!

समाधान

सीता जी को बारह वर्ष के वनवास का पुराणों में स्पष्ट उल्लेख नहीं है। लेकिन उनको शीलवती होने के बाद भी लांछन लगने की जो वजह है वह इसलिए कि उन्होंने एक मुनिराज और आर्यिका, जो कि रिश्ते में उनकी बहन थीं, को एकान्त मे बातचीत करते देखा और सीता के जीव को उनके प्रति सन्देह हो गया और उन पर लांछन लगाया। इसका परिणाम यह निकला कि निर्दोष होने के बाद भी वह लांछित हुईं और उन्हें अग्नि परीक्षा के बाद भी वन जाना पड़ा।

Share

Leave a Reply