शंका
माता-पिता बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टफोन दिलाते हैं लेकिन बच्चे उसी से उनको बेवकूफ बनाते हैं। कृपया मार्गदर्शन दीजिए।
समाधान
बहुत सुंदर बात कही है आपने। स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टफोन देते हैं और वे बेवकूफ बना देते हैं। आपका उनको स्मार्ट बनाने का काम करके ही बेवकूफी की है। इसीलिए आपसे मैं कहना चाहता हूँँ, यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे ठीक बने रहें तो बच्चों को स्मार्ट मत बनाइए, बच्चों को संस्कारवान बनाइए। अगर आपका बच्चा संस्कारवान बनेगा तो आपको बेवकूफ नहीं आपको पूज्य बना देगा, आपके कुल के गौरव को ऊँचा उठा देगा। यदि स्मार्ट बनाने की होड़ में लगोगे तो ऐसे ही बेवकूफ बनोगे।
Leave a Reply