कमण्डल सिखाता है अर्थशास्त्र का सिद्धांत!

150 150 admin
शंका

कमण्डल में पानी डालने वाला मुँह बड़ा और निकालने वाला छोटा क्यों होता है?

समाधान

ये कमण्डल हमें अर्थशास्त्र का पूरा सिद्धान्त बताता है कि पानी डालने का छेद बड़ा हो और निकलने का छोटा, यानि आय का स्रोत अधिक होना चाहिए और व्यय का स्रोत कम। तो तुम यदि कमण्डल का अर्थशास्त्र लोगे तो भूमंडल में कभी गड़बड़ी नहीं होगी। कमण्डल की तरह अपने जीवन का अर्थशास्त्र बनाओ, आमदनी अधिक खर्चा कम।

Share

Leave a Reply