एक वेज-नॉनवेज किचन में खाने से माँसाहार का दोष!

150 150 admin
शंका

एक वेज-नॉनवेज किचन में खाने से माँसाहार का दोष!

समाधान

यदि स्पष्टतयः दोनों की किचन अलग-अलग हैं तो ऐसी आपत्तिजनक बात नहीं है। लेकिन जिनकी रसोई एक है, वहाँ खाने वाले व्यक्ति मांसाहार के दोष से बच नहीं सकते। जिस किचन में वेज, नॉन-वेज दोनों jointly (संयुक्त रूप से) बनते हैं, वहाँ खाना महान पाप है। आप कभी न खाएँ, आप इससे अपने को बचाएँ। 

इसके साथ ही आप अपने बच्चों को बाहर पढ़ने भेजते हैं, इंजीनियरिंग कॉलेज में या मेडिकल में या अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में; वहाँ आपके बच्चों के साथ ऐसी समस्या आती है। उनका मेस एक होता है, जिसमें वेज, नॉन-वेज दोनों बनते हैं और आप अपने बच्चों को भेजते समय उस समय कुछ ध्यान नहीं रखते हैं। नहीं, यह आप का मौलिक अधिकार है, आप वहाँ के मैनेजमेंट से लड़िये और कहिये कि ‘हमारे लिए तो आप वेज अलग बनाइये, हमारा किचन अलग बनाइये ताकि हमारी धार्मिक भावनाएँ आहत न हों।’ ये बहुत ज़रूरी है और इसके लिए अभियान चलाना चाहिए।

कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि आज कल जैनियों के शादी-विवाह के समारोह ५-स्टार होटलों में होने लगे हैं और लोग वहाँ जाते हैं। वहाँ वेज, नॉन-वेज दोनों एक साथ बनते हैं, यह बहुत पाप का कारण बनता है इसलिए आप कभी भी अगर इन होटलो में जाएँ, अपने social status (सामाजिक स्तर) के हिसाब से, मैं मना नहीं करता, लेकिन आप वहाँ जाओ तो उनसे पूछो कि ‘आपका किचन एक है?’, वो कहेंगे ‘एक नहीं है’, आप कहो- ‘हम नहीं खाएँगे’ और मैसेज देना शुरू करो। जब आपको एयरलाइंस में जैन खाना अलग मिल रहा है और भारत से बाहर के होटलों में जैन भोजन अलग मिल रहा है, तो वेज खाना आपको क्यों नहीं मिलेगी। उसका मेस अलग होना चाहिए।

आपको उदाहरण दे रहा हूँ, कलकत्ता के भवानीपुर इलाके में जहाँ गुजराती समाज का बाहुल्य है, वहाँ एक बड़ा रेस्टोरेंट है। उनको अपने बोर्ड पर लिखना पड़ा कि ‘हमारे यहाँ वेज, नॉन-वेज दोनों किचन अलग-अलग हैं’ यह आपकी ताकत की पहचान है, अगर आपने अपनी ताकत दिखाई, तो यह सारी परेशानियाँ बहुत सहजता से दूर हो सकती हैं। इस बच्ची ने बहुत गम्भीर बात पूछी है और इसका आप सब को भी समर्थन करना चाहिए और जितने लोग मुझे सुन रहे हैं, आप यह प्रयास कीजिये सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से मैसेज करके आप इस को आगे बढ़ाएँ ताकि लोग इस प्रकार की बुराई से अपने आपको बचा सकें और धर्म का पालन कर सकें।

Share

Leave a Reply